Sunday 9 August 2020

राष्ट्रविरोधी प्रवृत्तियों का विरोध एवं ‘सुराज्य अभियान’ विषयों पर ‘हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ में मान्यवरों के भाषण !

लाखों एकड भूमि लूटनेवाले वक्फ बोर्ड का ‘लैण्ड जिहाद’ ‘लव जिहाद’ से भी भयंकर; हिन्दुआें को इसके विरुद्ध लडने की आवश्यकता ! अधिवक्ता हरि शंकर जैन, सर्वोच्च न्यायालय

वर्ष 2013 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड के कानून में सुधार कर मुसलमानों को असीमित अधिकार दिए । इस सुधारित कानून के कारण किसी भी ट्रस्ट अथवा मंदिर की संपत्ति ही नहींकोई भी संपत्ति वक्फ बोर्ड की संपत्ति हैऐसा घोषित करने का पाश्‍विक अधिकार बोर्ड को मिला । इस कारण आज भारत शासन के सुरक्षा दल और रेलवे विभाग के उपरांत सर्वाधिक (6 लाख एकडभूमि का मालिक वक्फ बोर्ड है । मूलतः वक्फ के पास इतनी भूमि कभी भी नहीं थीपरंतु इस कानून के प्रति हिन्दुआें की अज्ञानता तथा उदासीनता के कारण वक्फ बोर्ड ने पूरे देश की लाखों एकड भूमि लूटने का नंगानाच चालू कर दिया है । बोर्ड का यह ‘लैंड जिहाद’ ‘लव जिहाद’ से भी भयंकर है । इसके विरुद्ध हिन्दू संगठित होकर कानूनी संघर्ष करेंऐसा आवाहन सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता तथा ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के अध्यक्ष पूहरि शंकर जैन जी ने किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित ‘ऑनलाइन’ नवम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ में बोल रहे थे । इस अधिवेशन का सीधा प्रसारण समिति के ‘यू-ट्यूब’ चैनल और ‘फेसबुक पेज’ पर 42000 हजार से अधिक लोगों ने देखा, जबकि 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों तक यह विषय पहुंचा ।

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे जी ने कहा, ‘हमारी प्राचीन भारतीय शिक्षान्यायव्यवस्थाराज्यव्यवस्थाचिकित्साशास्त्रवास्तुशास्त्र आदि प्रगत एवं विश्‍व में सर्वोत्कृष्ट है । परंतु लॉर्ड मेकॉलेे के कम्युनिस्ट विचारों से ग्रस्त पंडित नेहरू ने शैक्षिक नीतियां निर्धारित करने के अधिकार कम्युनिस्टों को दियापरिणामस्वरूप पिछले एक हजार वर्षों में मुगल और अंग्रेजों ने भारत की जितनी हानि नहीं कीउससे अधिक हानि वामपंथी विचारधारा के लोगों ने 70 वर्षों में की है । अब वामपंथी विचारों की टोली भारत के टुकडे करने के लिए आगे बढ रही हैं । इसके विरुद्ध हिन्दुआें को सत्य इतिहास एवं संस्कृति समझकर लडने के लिए तैयार रहना चाहिए ।’ रायपुरछत्तीसगढ के नवम पीठाधीश पूशदाणी दरबार तीर्थ के पूयुधिष्ठिरलाल जी महाराज ने कहाआज पूरे विश्‍व के हिन्दुआें को अपने अंतर्मन में दबा हिन्दू राष्ट्र स्थापना का विचार व्यक्त करना चाहिए । जिससे सर्वत्र के हिन्दू जागृत हों तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु आवाज उठाएं । हम जितने शीघ्र संगठित होंगेउतनी ही शीघ्रता से हिन्दू राष्ट्र स्थापना का संकल्प पूर्ण होगा । इस समय ‘आरोग्य साहाय्य समिति’ की समन्वयक अश्‍विनी कुलकर्णी ने ‘अनाजदूधपेट्रोल-डीजल में हो रही मिलावटनाप-तौल में धोखाधडीशासकीय कार्यालय में फैला भ्रष्टाचारग्राहक और रोगियों की ठगी आदि हेतु कारण बनी सामाजिक दृष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध संघर्ष करने का महत्त्व बताया । ‘सुराज्य अभियान’के अंतर्गत इनके विरुद्ध आवाज उठानाशिकायत करनान्यायालय में जनहित याचिका प्रविष्ट करना आदि माध्यमों से ‘आरोग्य साहाय्य समिति’ कार्यरत है तथा राष्ट्रप्रेमी जनता भी इसमें सहभागी हो’ऐसा आवाहन भी उन्होंने किया ।

No comments:

Post a Comment

top sidebar ads

समाचार

समाचार

recent posts comments tab